UGC NET December Result : ज्यादा नहीं बचा है इंतजार, इस दिन जारी हो सकता है यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 का आयोजन जनवरी में विभिन्न तिथियों पर किया गया था। इसके बाद परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी की गई थी। वहीं अब कैंडिडेट्स नतीजों की राह देख रहे हैं। संभावना है जल्द नतीजे घोषित हो जाएंगे। रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए की ओर से परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी होनी है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 परिणाम के लिए अब अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संभावना है कि इस सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएगा। एनटीए ने अभी तक इस संबंध कोई घोषणा तो नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, इस वीक तक परिणाम जारी होने की उममीद जताई जा रही है। नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
NTA UGC NET December Exam Result 2024: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम
1- nta.ac.in
2– ugcnet.nta.ac.in
NTA UGC NET Exam Result 2024: रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत
यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स को अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड के माध्यम से एंटर करना होगा। इसके बाद, आपके सामने परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम देखने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
2- यहां, होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3- आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे कि एप्लीकेशन और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें।
4- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए विवरण सबमिट करें
5- अब आपके सामने परिणाम प्रदर्शित हो जाएंगे। इसे चेक करें और फिर भविष्य के लिए रख लें।
UGC NET December Result 2024-25: 3 से 27 जनवरी तक हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन जनवरी में 3 से 27 तारीख तक किया गया था। परीक्षा का आखिरी पेपर 27 जनवरी, 2025 को हुआ था। इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवार एक रिपोर्ट के मुताबिक, शामिल हुए थे। प्रोविजनल आंसर-की 31 जनवरी को जारी की थी। कैंडिडेट्स को 3 फरवरी, 2025 तक चुनौती दर्ज कराने का मौका दिया गया था। वहीं, अब परीक्षा परिणाम का इंतजार है। परीक्षा परिणाम के साथ-साथ एनटीए की ओर से फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी।
UGC NET December Result 2024: जून सेशन के लिए 11,21,225 उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा में कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा में 6,35,587 महिला स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि पुरुषों की संख्या 4,85,579 और 59 थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इस तरह से परीक्षा में कुल 9,08,580 उम्मीदवार (81 प्रतिशत) उपस्थित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।