Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, 1 से 19 जनवरी तक होगा एग्जाम

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 09:19 AM (IST)

    यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन फॉर्म 10 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। फीस का भुगतान उम्मीदवार एक दिन बाद यानी कि 11 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    UGC NET December Notification 2024: ugcnet.nta.ac.in पर जारी हुआ यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी हुई सूचना के मुताबिक, एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 10 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 (UGC NET December 2024) का आयोजन जनवरी में 1 से 19 तारीख, 2025 तक कराया जाएगा। परीक्षा के सफल समापन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। एग्जाम में शामिल होने के बाद कैंडिडेट्स पोर्टल पर उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्हें उत्तरकुंजी पर चुनौती उठाने का मौका भी दिया जाएगा। इन आपत्तियों पर समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया जाएगा।

    UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 19 नवंबर 2024

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 दिसंबर 2024 तक(रात 11:50 बजे तक)

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-11 दिसंबर 2024 (रात 11:50 बजे तक)

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की शुरुआती तिथि- 12 दिसंबर 2024

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि- 13 दिसंबर 2024 तक (रात 11:50 बजे तक)

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए केंद्र के शहर की घोषणा- बाद में सूचित की जाएगी

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना- बाद में घोषित की जाएगी

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की तिथि- 01 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक

    UGC NET December Exam Date 2024: इस तारीख तक कर पाएंगे सुधार 

    आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट दिसंबर फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी 12 से 13 दिसंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधार सकते हैं। 

    UGC NET December Exam Fee 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए देना होगा ये शुल्क

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1,1150 रुपये, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए 600 रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में करेगा। यह एग्जाम 85 विषयों के लिए कंडक्ट कराई जाएगी।