UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में जुड़ा एक नया विषय, नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी
पिछले साल दिसंबर सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी। हालांकि इस वर्ष जून सेशन में देरी होने के चलते अभी तक इस सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है लेकिन अब जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि जून परीक्षा का परिणाम अभी हाल ही में जारी किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए अब एक और नया विषय जोड़ दिया गया है। इस सब्जेक्ट का नाम है आयुर्वेद जीवविज्ञान । इसके तहत, अब निर्धारित विषयों के साथ Ayurveda Biology की भी परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा, जल्द ही दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.ac.in पर जारी होने की उम्मीद है।
UGC NET December Exam Notification 2024: दिसंबर सेशन के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) का आयोजन साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस वर्ष जून सत्र में होने वाली परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को हुई थी। हाल ही में नतीजे भी घोषित हो चुके हैं।अब कैंडिडेट्स को दिसंबर सेशन का नोटिफिकशन का इंतजार है, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स निर्धारित डेडलाइन के भीतर आवेदन कर सकेंगे।
UGC NET December Exam Date 2024: 6,84,224 उम्मीदवार हुए थे जून सत्र की परीक्षा में शामिल
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से केवल 6,84,224 ही उपस्थित हुए। इनमें से, कुल 4,970 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए, 53,694 केवल सहायक प्रोफेसर के लिए और 1,12,070 केवल पीएचडी में दाखिले के लिए योग्य घोषित किए गए थे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन पत्र लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करके पंजीकरण करें। आवेदन पत्र पूरा करें और आवश्यक शुल्क भुगतान करें। आवेदन पत्र और पुष्टिकरण पर्ची नीचे रखें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित यूजीसी नेट एग्जाम भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।