UGC NET December 2023: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर सत्र के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल
UGC NET December 2023 इस साल यूजीसी नेट जून परीक्षा का परिणाम जुलाई में जारी किया था। नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की गई थी। वहीं अब उम्मीद है कि एनटीए किसी भी वक्त दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर सकती है। हालांकि सटीक डेट तो आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद ही मिल पाएगी।

एजुकेशन डेस्क। UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल सूचना तो रिलीज नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही एनटीए परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह कहा गया है कि परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना इसी महीने के अंत तक जारी करने की उम्मीद है। लेकिन अब तक सटीक डेट जारी नहीं हो जाती उम्मीदवारों को इसकी जांच के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करना चाहिए। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार (जून और दिसंबर) को किया जाता है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
UGC NET DECEMBER 2023 SESSION: यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2023 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2023 के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, लिंक एक्टिव होने पर उस लिंक को खोजें, जिसमें लिखा हो "यूजीसी नेट दिसंबर 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। फिर सिस्टम-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड लिखें। इसके बाद, लॉग इन करने के बाद निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें। अब सभी स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद एक बार क्रास चेक करें और फिर फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।