Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET December 2023 Result: क्रैक हुआ यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम या हो गए हैं असफल, 17 Jan को कर पाएंगे मालूम

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 11:03 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर 2023 की परिणाम तिथि को लेकर हाल ही में अपडेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    UGC NET December 2023 Result: क्रैक हुआ या यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में हो गए असफल, इस दिन चलेगा मालूम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 के दिसंबर माह में यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इस वक्त बड़ी बेसब्री से नतीजों की राह देख रहे हैं। वे जानना चाह रहे हैं कि इस परीक्षा में उनका परिणाम कैसा रहा है। इन परीक्षार्थियों के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि वे आगामी 17 जनवरी, 2024 को यह जान पाएंगे कि परीक्षा में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। वे सफल हुए हैं या असफल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) दिसंबर 2023 की परिणाम तिथि को लेकर हाल ही में अपडेट जारी किया गया है। जारी सूचना के अनुसार, अब 17 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए  की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर भी किया गया था, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। 

    हालांकि, इससे पहले, परिणाम 10 जनवरी को घोषित किया जाना था। लेकिन बाद में आंध्र प्रदेश और चेन्नई में आए चक्रवात Michaung के चलते इन प्रभावित इलाकों में परीक्षा को रीशेड्यूल्ड किया गया था, जिसके चलते परिणामों में देरी हुई है। वहीं, परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से नतीजों की जांच कर सकते हैं। 

    UGC NET December Result 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक

    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें। अब लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें। अपने परिणामों की समीक्षा करें और डाउनलोड करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।

    यह भी पढ़ें: UGC NET Result 2024: आज नहीं 17 जनवरी को घोषित होंगे यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षाओं के नतीजे, NTA ने बदली Date