UGC NET December 2023: तीन दिन बाद बंद हो जाएगी विंडो, यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए फौरन करें आवेदन
UGC NET December 2023 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं नेट जून सत्र 2024 की परीक्षा 10 से 24 जून तक होनी है। की बता दें कि एनटीए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों के लिए नेट परीक्षा का आयोजन करता है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UGC NET December 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2023 सत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। तीन दिन बाद इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आगामी 28 अक्टूबर, 2023 को इस एग्जाम के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा। इसलिए, जिन योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे बिना देरी के फटाफट अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें
यूजीसी नेट दिसंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 30 सितंबर, 2023
यूजीसी नेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट-28 अक्टूबर, 2023
यूजीसी नेट दिसंबर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 29-अक्टूबर
यूजीसी नेट दिसंबर आवेदन सुधार विंडो- 30-31 अक्टूबर
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा सिटी स्लिप- नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगी
यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड- दिसंबर प्रथम सप्ताह
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा-6 दिसंबर- 22 दिसंबर
UGC NET December 2023: 6 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 6 से 22 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, यूजीसी नेट जून सत्र 2024 की परीक्षा 10 से 24 जून तक आयोजित की जाएगी। एनटीए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों के लिए नेट परीक्षा का आयोजन करता है। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) का आयोजन हर साल दो बार किया जाता है। इसके मुताबिक, पहली बार जून और फिर दिसंबर में होता है।
UGC NET December 2023: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। अब होमपेज पर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाएं। अब अपना ईमेल पता, फ़ोन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें। सिस्टम द्वारा जेनरेट आवेदन संख्या को नोट कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।