UGC NET 2023: दिसंबर सेशन के लिए कुछ ही देर बंद हो जाएगी Registraion विंडो, ऐसे करें अप्लाई
UGC NET 2023 Registration एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 23 जनवरी 2023 को समाप्त कर दी जाएगी। प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को शाम 5 बजे तक पंजीकरण और रात 11.50 बजे तक शुल्क भुगतान कर लेना होगा।

एजुकेशन डेस्क। UGC NET 2023 Registration: यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के दिसंबर 2022 सत्र के लिए चल रही पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 23 जनवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। परीक्षा का आयोजन कर रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए पंजीकरण की विस्तारित तिथि 23 जनवरी (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है। वहीं, पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। एनटीए द्वारा 21 जनवरी को जारी नोटिस के अनुसार पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान 23 जनवरी 2023 की रात 11.50 बजे तक भर सकेंगे।
UGC NET 2023: दिसंबर 2022 सत्र के लिए 29 दिसंबर से हो रहे हैं पंजीकरण
बता दें कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया दिसंबर 29 दिसंबर से शुरू की गई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 निर्धारित थी। हालांकि, एजेंसी ने उम्मीदवारों की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग के मद्देनजर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी थी। वहीं, एनटीए ने परीक्षा की तिथि में कोई संशोधन नहीं किया है, यानि दिसंबर 2022 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है। दूसरी तरफ, एजेंसी ने अगले सेशन यानि जून 2023 के लिए भी परीक्षा तिथि घोषित कर दी है, जो कि 13 से 22 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जून सत्र के लिए एनटीए अलग से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपेन करेगा।
UGC NET 2022: दिसंबर 2022 सत्र के लिए ऐसे करें अप्लाई
ऐसे में जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र में ही सम्मिलित होना चाहते हैं, वे परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा ऑनलाइन आवेदन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को स्टेप 1 में पंजीकरण और स्टेप 2 आवंटित अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि से लॉग-इन करके अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। शुल्क 1100 रुपये है, जो कि जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए 550 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के लिए 275 रुपये है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।