Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET December 2022-23: यूजीसी नेट फॉर्म भरा है तो पढ़ें ये जरूरी सूचना वरना एग्जाम में नहीं मिलेगी एंट्री

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 09:38 AM (IST)

    यूजीसी नेट 2022 करेक्शन विंडो 20 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप फरवरी के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। UGC NET दिसंबर 2022 एडम ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए आज से खुलेगी विंडो

    एजुकेशन डेस्क। UGC NET December 2022-23: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 19 दिसंबर, 2022 को यूजीसी दिसंबर सेशन 2022 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन करेगा। इसलिए, जिन उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर सेशन (UGC NET December 2022) के लिए अप्लाई किया है, वे आज से आवेदन पत्र में सुधार कर लें। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि निर्धारित तिथि के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार नहीं किया गया तो विंडो बंद कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही, फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी रह जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जनवरी तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो

    शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट 2022 करेक्शन विंडो 20 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप फरवरी के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। UGC NET दिसंबर 2022 एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

    How to edit UGC NET 2022 application: यूजीसी नेट दिसंबर, 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    यूजीसी नेट दिसंबर, 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब “यूजीसी नेट आवेदन पत्र सुधार” लिंक पर क्लिक करें। यूजीसी नेट लॉगिन पेज पर, अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। अब सभी निर्देश पढ़ें और "मैं सहमत हूं" चेकबॉक्स पर क्लिक करें। अब अगला, “आवेदन पत्र के लिए आगे बढ़ें” लिंक पर क्लिक करें। अब NET फॉर्म में सभी आवश्यक विवरणों को संपादित करें। इसके बाद UGC NET 2023 आवेदन पत्र में किए गए सभी सुधारों को क्रास चेक करें। अब “फाइनल सबमिट” बटन पर क्लिक करें। अब यूजीसी नेट आवेदन पत्र के संशोधित पुष्टि पेज का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें।