UGC NET 2025 City Slip: यूजीसी ने जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, इस ugcnet.nta.ac.in लिंक करें चेक,
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। यदि आप भी इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आधिकारिक लिंक ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की सभी डिटेल्स नीचे दी गई हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सिटी इंटीमेशन स्लीप का बेसब्री से इंतजार था। यदि आप भी जून माह में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं
इस दिन होगी परीक्षा
इस वर्ष यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25 जून से लेकर 29 जून, 2025 तक सीबीटी मोड में कराया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है। इसके अतिरिक्त यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें, कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 या 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
ऐसे कर सकेंगे सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड
सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे निम्नलिखित चरणों को बताया गया है।
- सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- आपकी स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी।
- अंत में एग्जाम सिटी को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
UGC NET 2025 परीक्षा पैटर्न
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जून से 29 जून, 2025 तक सीबीटी मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में दो पेपर होते है। पहले पेपर में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर आप सहायक प्रोफेसर, जेआरएफ और कुछ विश्वविद्यालय में पीएचडी करने के लिए योग्य हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।