Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET Application 2023: आवेदन शुरू, यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए यहां से चेक करें पात्रता एवं मापदंड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 09:59 AM (IST)

    UGC NET Application 2023 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 से शुरू कर दी गयी है जो 28 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे पहले इससे संबंधित योग्यता एवं मापदंड की पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें। योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    UGC NET Application 2023: यूजीसी नेट में आवेदन से पहले यहां से चेक कर लें योग्यता।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UGC NET Application 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 28 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सेशन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं वे फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को अवश्य चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET Eligibility: योग्यता एवं मापदंड पहले कर लें चेक

    यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता अवश्य चेक कर लें। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

    आयु सीमा

    इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा JRF और NET के लिए अलग-अलग निर्धारित है। JRF के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष निर्धारित है। इसके अतिरिक्त NET के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है।

    पात्रता एवं मापदंड में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है।

    UGC NET DEC 2023 Application Form Direct Link

    ऐसे कर सकेंगे आवेदन

    पात्रता एवं मापदंड पूर्ण करने वाले उम्मीदवार इसमें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 1150 रुपये, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 325 रुपये भुगतान करने होंगे।

    यह भी पढ़ें- NTA UGC NET December 2023: जारी हुआ यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का नोटिफिकेशन, ugcnet.nta.nic.in पर करें आवेदन