UGC NET Answer Key 2020: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर ऐसे करें डाउनलोड
UGC NET Answer Key विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की पात्रता के लिए आयोजित विश्ववि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC NET June 2020 Answer Key: विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की पात्रता के लिए आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानि यूजीसी नेट के जून 2020 संस्करण के क्वेश्चन पेपर और 'आंसर की' जारी कर दिये गये हैं। यूजीसी नेट आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा वीरवार, 5 नवंबर 2020 को जारी पब्लिक नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार 24 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं, वे यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ परीक्षा के लिए बने पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन अभी 13 नवंबर तक किया जाना है।
यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ परीक्षा डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें
7 नवंबर तक कराएं आपत्ति दर्ज
एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही साथ परीक्षार्थियों से एजेंसी द्वारा जारी विभिन्न प्रश्नों की ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिन परीक्षार्थियों को यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति हो वे एजेंसी के पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एजेंसी द्वारा हर ‘आंसर की’ के लिए 1000 रुपये का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - UGC Scholarship 2020-21: इन यूजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई
यूजीसी नेट जून 2020: 55 विषयों के क्वेश्चन पेपर भी जारी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2020 ‘आंसर की’ के साथ ही साथ जिन 55 विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी उनके क्वेश्चन पेपर भी उम्मीदवारों के उपलब्ध करा दिये हैं। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने सम्बन्धित विषय का क्वेश्चन पेपर ‘आंसर की’ के साथ-साथ परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।