UGC NET Answer Key 2023: यूजीसी नेट जून आंसर-की जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UGC NET Answer Key 2023 एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले यूजीसी नेट जून 2023 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है। अब यूजीसी उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की है । निर्धारित अवधि के दिन उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। चुनौती विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा की जाएगी और उसके अनुसार अंतिम कुंजी तैयार की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। UGC NET Answer Key 2023: यूजीसी नेट जून आंसर-की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार आज समाप्त हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज, 6 जुलाई को यूजीसी नेट जून 2023 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है। इसके साथ ही अगस्त के दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी करने का लक्ष्य है। अगर उम्मीदवारों को आंसर की में दिए किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वे तय तिथियों में उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें आंसर-की
हाल ही में यूजीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, डियर यूजीसी नेट आवेदकों, कल उत्तर कुंजी एनटीए द्वारा वेबसाइट पर प्रकाशित करने के लिए एनआईसी को सौंप दी गई है, लेकिन यह मैसेज प्राप्त हुआ कि, एनआईसी को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा और इसलिए बहुत प्रयास के बाद भी इसे लाइव नहीं किया गया। तकनीकी टीम काम कर रही है। असुविधा के लिए खेद है।
Dear UGC-NET applicants, yesterday the final answer keys is handed over to NIC by NTA to publish on website, but message received that, NIC faced technical problem & hence not make it live even after lots of afford made. Technical team is working. Apologise for inconvenience
— Dr. Tejas P Joshi 🇮🇳 🧪 (@tpjoshi) July 6, 2023
ugcnet.nta.nic.in पर कर सकेंगे यूजीसी नेट जून आंसर-की कर पाएंगे चेक
यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक ugcnet.nta.nic.in पर इसे देख सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले यूजीसी नेट जून 2023 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा और फिर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित करेगा। निर्धारित अवधि के दिन उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। चुनौती विंडो बंद होने के बाद, उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया की समीक्षा की जाएगी और उसके अनुसार अंतिम कुंजी तैयार की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।