UGC NET Answer Key 2023: यूजीसी नेट आंसर की जल्द ugcnet.nta.nic.in पर जारी होने की उम्मीद, तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आंसर की कभी भी जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। किसी उत्तर से असंतुष्ट होने पर अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सेशन के लिए एग्जाम का आयोजन 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से उम्मीदवारों को आंसर की जारी होने का इंतजार है जिससे वे अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकें। आंसर की आने वाले दिनों में कभी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दी जाएगी।
आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अपने नतीजे का अनुमान लगा सकेंगे।
UGC NET Answer Key 2023 Decembar: आंसर की पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
आंसर की जारी होने के साथ ही आपत्ति/ शिकायत दर्ज करने के लिए विंडो को भी ओपन कर दिया जायेगा जो तय की गयी तिथियों को ओपन रहेगी। अगर अभ्यर्थियों को आंसर की में दिए किसी उत्तर पर आपत्ति होगी या वे इससे संतुष्ट नहीं होंगे तो इस विंडो पर क्लिक करके आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।
UGC NET Answer Key December 2023: 200 रुपये लगेगा शुल्क
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आपको अगर एक से ज्यादा प्रश्नों पर आपत्ति है तो आपको उसी के अनुसार शुल्क जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
UGC NET Answer Key 2023: आपत्तियों को निराकरण के बाद घोषित होगा परिणाम
यूजीसी नेट आंसर की 2023 पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण यूजीसी की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। अगर आपका दावा सही पाया जायेगा तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किया जाएगा। आपत्तियों के निराकरण के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।