Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET 2025: यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें त्रुटि-सुधार

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:29 AM (IST)

    यूजीसी नेट एग्जाम फॉर्म भरते समय जिन उम्मीदवारों से गलती हो गई है वे आज यानी 15 मई तक फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन लॉग इन डिटेल दर्ज करके करके कर सकते हैं। जून सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जून तक करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

    Hero Image
    UGC NET 2025: फॉर्म में यहां से करें करेक्शन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 14 मई से करेक्टिव विंडो ओपन की गई थी जो आज 15 मई 2025 रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक खुली रहेगी। जिन भी अभ्यर्थियों से फॉर्म भरते समय गलती हो गई है वे तय तिथियों एवं समय के अंदर अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET2025 Correction Window एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एक्टिव है। उम्मीदवार अब लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके फॉर्म में त्रुटि-सुधार कर सकते हैं।

    किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यहां से कर सकते हैं संपर्क

    आवेदन पत्र से जुड़ी या अन्य किसी बीच जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 011 - 40759000/ 011- 69227700 अथवा ईमेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    कैसे कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन

    • यूजीसी नेट फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में UGC-NET June-2025: Click Here to Login पर क्लिक करें।
    • मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन करें।
    • जिन फील्ड्स में सुधार किया जा सकता है उनको सेलेक्ट करके सही जानकारी भरें।
    • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में अभ्यर्थी फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    UGC NET2025 Correction Window Link

    कब होगी परीक्षा

    एनटीए की ओर से जून सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून 2025 तक करवाया जायेगा। आवेदनकर्ताओं के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व एवं एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जायेगा। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पेपर 1 में उम्मीदवारों से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं। इसके अलावा पेपर 2 में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 200 अंक है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी-1 एग्जाम डेट्स घोषित, 5 से 23 जून तक आयोजित होगी परीक्षा