UGC NET: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई
यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 10 दिसंबर 2024 है ऐसे में किसी कारणवश अभी तक फॉर्म न भर पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर लें। आवेदन के बाद फीस कल यानी 11 दिसंबर तक जमा करने का मौका रहेगा। परीक्षा का आयोजन 1 से 19 जनवरी 2025 तक करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम में भाग लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के पास आज अंतिम मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 निर्धारित है, ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के बाद फीस 11 दिसंबर 2024 यानी कल तक जमा की जा सकेगी।
स्वयं से भर सकते हैं फॉर्म
आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए एप्लीकेशन स्टेप्स यहां दी जा रही हैं-
- यूजीसी नेट ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में UGC-NET Decemeber-2024: Click Here to Register/ Login पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म से जुड़ी अन्य डिटेल भरें।
- इसके बाद अभ्यर्थी फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अब अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
12 एवं 13 दिसंबर को फॉर्म में रहेगा संशोधन का मौका
अगर किसी अभ्यर्थी से यूजीसी नेट फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती हो गई हो तो उनको एनटीए की ओर से सुधार का मौका दिया जायेगा। एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो 12 दिसंबर को ओपन कर दी जाएगी जो अगले दिन 13 दिसंबर 2024 तक ओपन रहेगी। अभ्यर्थी इसी समय के बीच अपने फॉर्म में संशोधन कर पाएंगे।
कितना लगेगा शुल्क
यूजीसी नेट आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, अन्यथा की स्थिति में फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेगा। एप्लीकेशन फीस जनरल श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 1150 रुपये एवं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 325 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।