Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Internship Guidelines: अंडर-ग्रेजुएट और रिसर्च इंटर्नशिप के लिए यूजीसी ने तैयार किए दिशा-निर्देश

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 09:42 AM (IST)

    UGC UG Internship Guidelines 2023 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इंटर्नशिप को लेकर दिशा-निर्देश भी तैयार किए हैं और इन पर सभी स्टेहोल्डर्स से 12 नवंबर तक सुझाव और प्रतिक्रयाएं आमंत्रित की हैं जिसे ईमेल से भेजा जा सकता है। इन निर्देशों के अनुसार इंटर्नशिप प्रोग्राम तैयार करने के लिए संस्थानों को एक नोडल ऑफिसर तैनात करना होगा। साथ ही संस्थान विभिन्न कंपनियों के साथ इंटर्नशिप के लिए समझौता (MoU) करेंगे।

    Hero Image
    UGC UG Internship Guidelines 2023: इंटर्नशिप प्रोजेक्ट स्टूडेंट के स्किल डेवेलपमेंट कोर्सेस से लिंक होगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UGC UG Internship Guidelines 2023: देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रावधानों के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजी स्तर पर क्रेडिट फ्रेमवर्क लागू किया है। स्टूडेंट्स की इम्प्लॉएबिलीट बढ़ाने के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य किया गया है। इस कड़ी में आयोग ने अब इंटर्नशिप को लेकर दिशा-निर्देश भी तैयार किए हैं। यूजीसी ने यूजी/रिसर्च इंटर्नशिप ड्राफ्ट गाइडलाइंस मंंगलवार, 10 अक्टूबर को जारी करते हुए इन पर सभी स्टेहोल्डर्स से 12 नवंबर 2023 तक सुझाव और प्रतिक्रयाएं आमंत्रित की हैं, जिसे feedback.ugcguidclines@pmail.com पर ईमेल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Internship Guidelines: यूजी व और रिसर्च इंटर्नशिप की मुख्य बातें

    • इंटर्नशिप प्रोग्राम तैयार करने के लिए संस्थानों को एक नोडल ऑफिसर तैनात करना होगा। साथ ही, संस्थान विभिन्न कंपनियों के साथ इंटर्नशिप के लिए समझौता (MoU) करेंगे।
    • संस्थान द्वारा हर स्टूडेंट के लिए एक इंटर्नशिप सुपरवाइजर बनाया जाएगा, जो कि निर्धारित अवधि के लिए इंटर्नशिप प्रोजेक्ट को पूरा करने में स्टूडेंट की मदद करेगा।
    • ग्रुप इंटर्नशिप की संभावनाएं भी संस्थान तलाश सकते हैं।
    • इंटर्नशिप निर्धारित करने के लिए सस्थानों द्वारा लोकल मार्केट की जरूरतों को लेकर सर्वेक्षण किया जाएगा।
    • सर्वेक्षण और संचालित किए जा रहे कोर्सेस के आधार संस्थान द्वारा इंटर्नशिप प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे।
    • इन इंटर्नशिप प्रोजेक्ट और उनके लिए बनाए गए मेंटॉर्स की जानकारी संस्थानों को अपने पोर्टल पर प्रकाशित करनी होगी।
    • साथ ही, सस्थानों को अपने पोर्टल पर एपीआइ इंटीग्रेशन के साथ व्यवस्था करनी होगी कि कंपनियों के एक्सपर्ट्स या एजेंसियां रजिस्ट्रेशन कर सकें।
    • इंटर्नशिप प्रोजेक्ट स्टूडेंट के स्किल डेवेलपमेंट कोर्सेस से लिंक होगा।
    • स्टूडेंट्स को अपने मेंटॉर को संस्थान या शोध संगठन या विश्वविद्यालय या राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों, प्राइवेट कंपनियों या स्थानीय प्रशासन या भारत के बाहर विशेषज्ञों में से चुनने की छूट होगी। इसके लिए एक केंद्रीय पोर्टल बनाया जा सकता है।
    • संस्थान स्थानीय प्रशासन की मदद से ऐसे कार्यों की पहचान कर सकते हैं जिसके लिए इंटर्नशिप प्रोजेक्ट तैयार किए जा सकें। इससे स्टूडेंट्स को सामाजिक समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी।

    UGC UG इंटर्नशिप ड्राफ्ट गाइडलाइंस 2023 डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - इंडस्ट्री-एकेडेमी Skill Gap पर बड़ा कदम, UGC ने जारी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस, 31 जुलाई तक मांगे सुझाव