UGC ने विश्वविद्यालयों से कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021 में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित करने की अपील की
UGC आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार भारत सरकार के मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आगामी 25 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालयों को इनरोल/पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करने को कहा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों से अपील की है कि वे कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021 में भाग लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें। आयोग द्वारा 12 फरवरी 2021 को जारी नोटिस के अनुसार भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) द्वारा आगामी 25 फरवरी 2021 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालयों को इनरोल/पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करने को कहा है। साथ ही, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को अपने सम्बद्ध कॉलजों को भी अपने छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश देने को कहा है। कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021 में भाग लेने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को आयोग की तरफ से प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिया जाना है।
कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021: योग्यता
यूजीसी नोटिस के अनुसार कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021 के लिए देश भर विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ स्कूली स्तर पर भी पांचवीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स भी सम्मिलित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा देश आम नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं और आयोग से प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली कामधेनु गोविज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, kamdhenu.gov.in पर किये जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये परीक्षा के रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।