Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCEED Result 2022: आईआईटी बॉम्बे ने घोषित किए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन रिजल्ट, देखें डिटेल्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 08:24 AM (IST)

    UCEED Result 2022 IIT बॉम्बे UCEED परिणाम के साथ- साथ रैंक सूची जारी करेगा। यूसीईईडी कटऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवार भाग लेने वाले संस्थानों में यूसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    UCEED Result 2022: अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (Undergraduate Common Entrance Examination for Design, UCEED 2022)

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UCEED Result 2022: अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (Undergraduate Common Entrance Examination for Design, UCEED 2022) रिजल्ट पर महत्वपूर्ण अपडेट है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Institute of Technology, IIT Bombay) बॉम्बे ने UCEED रिजल्ट 2022 का परिणाम जारी कर दिए हैं। ऐसे में उम्मीदवार नतीजे और यूसीईईडी स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम 2022 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को यूसीईईडी लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि, वे 14 जून 2022 तक यूसीईईडी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCEED Result 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    यूसीईईडी परीक्षा- 23 जनवरी 2022

    UCEED प्रोविजनल आंसर-की- 25 जनवरी 2022

    यूसीईईडी फाइनल उत्तर कुंजी- 31 जनवरी 2022

    यूसीईडी परिणाम जारी होने की तिथि- 10 मार्च 2022

    यूसीईईडी स्कोरकार्ड उपलब्ध- 14 मार्च से 14 जून 2022

    UCEED Result 2022: यूसीईईडी रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

    यूसीईईडी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट- uceed.iitb.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर - UCEED परिणाम 2022 पर क्लिक करें। अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल- ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। अब सबमिट टैब पर क्लिक करें।

    इसके बाद, यूसीईईडी परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

    डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।

    स्कोर कार्ड की करनी होगी जांच

    स्टूडेंट्स ध्यान दें कि यूसीईईडी 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को यह जांचना होगा कि उस पर निम्नलिखित विवरणों का उल्लेख सही है या नहीं जैसे- उम्मीदवार का नाम, यूसीईईडी पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार की स्कैन की गई छवि और फोटो, अनुभाग-वार यूसीईईडी कटऑफ अंक, यूसीईईडी रैंक, अधिकतम अंक। इन सभी डिटेल्स की अच्छी तरह जांच करनी होगी।

    IIT बॉम्बे UCEED परिणाम के साथ- साथ रैंक सूची जारी करेगा। यूसीईईडी कटऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवार भाग लेने वाले संस्थानों में यूसीईईडी काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। UCEED काउंसलिंग प्रक्रिया के समापन के बाद, संस्थान एक प्रवेश सूची जारी करेगा, जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन्हें प्रवेश दिया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेजों में प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।