Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCEED, CEED 2025 Answer Key हुई रिलीज, 19 जनवरी को हुई थी परीक्षा, आईआईटी बॉम्बे मार्च में जारी करेगा नतीजे

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 01:52 PM (IST)

    कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडर ग्रेजुएट काॅमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन के लिए उत्तरकुंजी की जांच करने के बाद अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास 23 जनवरी 2025 तक का समय होगा। निर्धारित अवधि बीतने के बाद कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मार्च में परिणामों की घोषणा की जाएगी।

    Hero Image
    UCEED, CEED 2025 Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी बॉम्बे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडर ग्रेजुएट काॅमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन के लिए आंसर-की रिलीज कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यूसीईईडी उत्तरकुंजी की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर जांच करनी होगी। सीईईडी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को ceed.iitb.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCEED, CEED 2025 Answer Key: यूसीईईडी और सीईईडी उत्तरकुंजी की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    यूसीईईडी और सीईईडी उत्तरकुंजी की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in और ceed.iitb.ac.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध UCEED, CEED उत्तर कुंजी 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार उत्तरों की जांच कर सकते हैं। अब उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    इस लिंक पर क्लिक करके चेक करें यूसीईईडी ड्राफ्ट आंसर-की 

    UCEED, CEED 2025 Exam Result 2025: इन तारीखों में घोषित होगा यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा परिणाम

    आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, अंडर ग्रेजुएट काॅमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन का परिणाम 7 मार्च को घोषित किया जाएगा। वहीं, कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन रिजल्ट की घोषणा 5 मार्च, 2025 को की जाएगी। बता दें कि यूसीईईडी 2025 में पुनर्मूल्यांकन या रीकैलकुलेट करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए, इस तरह के किसी भी अनुरोध को किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

    बता दें कि, CEED और UCEED 2025 परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, अब एग्जाम के लिए ड्राफ्ट उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। साथ ही एग्जाम के लिए ऑब्जेक्शन भी उठा सकते हैं, जिसके लिए उनके पास 23 जनवरी, 2025 तक का समय होगा। इस परीक्षा से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूसीईईडी और सीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

    इससे इतर, कल यानी कि 22 जनवरी, 2025 से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयेाजन शुरू होने जा रहा है। यह परीक्षा 30 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी।