UBSE UK Board 10th, 12th Result 2020: थोड़े ही समय में जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, ubse.uk.gov.in पर ऐसे करें चेक
UBSE UK Board 10th 12th Result 2020 उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज यानी कि 29 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे।
UBSE UK Board 10th, 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (UBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 में हिस्सा ले चुके उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ियां बहुत जल्द समाप्त होने वाली है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज, यानी कि 29 जुलाई 2020 को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। यूबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ubse.uk.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में लगभग 1.50 लाख और 12वीं परीक्षा में लगभग 1.21 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
इन स्टेप से चेक करें परिणाम
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 के परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ubse.uk.gov.in पर जाएं। होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको अपनी कक्षा के अनुसार UBSE 10th Result 2020, या UBSE 12th Result 2020 का चयन करना होगा। अपनी कक्षा का चयन करने के बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
बता दें कि वर्ष 2019 में 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 मई को घोषित किए गए थे। 10वीं में 76.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी। 10वीं की परीक्षा में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश भर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। जबकि, 12वीं में उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।