Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TS TET Result 2024: तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित, इस लिंक से देखें स्कोर कार्ड

    तेलंगाना विद्यालयी शिक्षा विभाग ने तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET) 2024 के नतीजों की घोषणा आज यानी बुधवार 12 जून को कर दी। जो उम्मीदवार विभाग द्वारा 20 मई से 3 जून तक आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए परिणाम (TS TET Result 2024) Link पर क्लिक करें।

    By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 12 Jun 2024 02:34 PM (IST)
    Hero Image
    TS TET Result 2024: घोषित हुए तेलंगाना टीईटी के नतीजे।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना TS TET 2024 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। तेलंगाना विद्यालयी शिक्षा विभाग ने तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET) 2024 के नतीजों की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा परीक्षाफल (TS TET Result 2024) आज यानी बुधवार, 12 जून को घोषित किए गए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, stet2024.aptonline.in/tstet/ पर एक्टिव कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TS TET Result 2024: इस लिंक से देखें स्कोर कार्ड

    ऐसे में जो उम्मीदवार तेलंगाना विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा 20 मई से 3 जून 2024 तक आयोजित तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए परिणाम (TS TET Result 2024) Link पर क्लिक करें।

    वैकल्पिक तौर पर कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से नतीजों के पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना जर्नल नंबर, हाल टिकट नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को भी डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।

    तेलंगाना TSTET 2024 रिजल्ट लिंक

    तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तेलंगाना टीईटी 2024 नतीजों को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा के लिए 2,86,381 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 85,996 उम्मीदवार पेपर 1 में सम्मिलित हुए और 1,50,491 उम्मीदवार पेपर 2 की परीक्षा में बैठे थे। विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले जनरल कटेगरी के उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। यह कट-ऑफ पिछड़ी जातियों के लिए 50 फीसदी और SC/ST व दिव्यांगों के लिए 40 फीसदी ही है।