TS SSC 10th Result 2025 OUT: तेलंगाना सेकेंडरी रिजल्ट results.bsetelangana.org पर जारी, केवल 4 स्टेप्स में चेक करें नतीजे
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन तेलंगाना की ओर से TS Manabadi SSC 10th Results 2025 दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर एवं एसएमएस के जरिये नतीजों की जांच कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस वर्ष 509403 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना बोर्ड से 10th (SSC) की परीक्षाओं में भाग लेने वाले 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन तेलंगाना (BSE Telangana) की ओर से सत्र 2024-25 के लिए सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया है।
TS SSC Result 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। इसके बाद अब रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट results.bsetelangana.org और bse.telangana.gov.in पर एक्टिव हो गया है। अब स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- Manabadi SSC Results 2025 चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.bsetelangana.org पर जाना है।
- इसके बाद रिजल्ट से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है।
- अब छात्रों को यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज करके LOGIN बटन पर क्लिक करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। अब आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- TS SSC 10th Result 2025 link
एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिये भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद मैसेज बॉक्स में TS10 ROLL NUMBER दर्ज करके नंबर- 56263 पर भेजना होगा। इसके कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से आपके इनबॉक्स में रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
फेल स्टूडेंट्स न हों निराश, करें ये काम
अगर कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। छात्र इसमें भाग लेकर दोबारा परीक्षा देकर इसी साल पास हो सकते हैं और अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं।
5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में लिया था भाग
इस वर्ष तेलंगाना बोर्ड से 5 लाख से अधिक (509403) छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें से 2,58,895 लड़के एवं 2,50,508 लड़कियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।