TS Inter Result 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर रिजल्ट लिंक एक्टिव, मार्कशीट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) की ओर से इंटर 1st एवं 2nd ईयर का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट नंबर दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना बोर्ड से कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं यानी इंटर फर्स्ट ईयर और इंटर सेकेंड ईयर परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। TSBIE की ओर से तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (TS Inter Result 2025 Date) आज यानी 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया है।
बोर्ड की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in एवं bse.telangana.gov.in पर जारी किया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब परीक्षार्थी हॉल टिकट नंबर दर्ज करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
TS Inter Result 2025 direct link
नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल
बोर्ड की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक "तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TGBIE) सूचित करता है कि इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE), मार्च 2025 के परिणाम 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे विद्या भवन, पहली मंजिल, TGBIE, नामपल्ली, हैदराबाद में जारी किए जाएंगे। श्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, माननीय उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री औपचारिक रूप से परिणाम जारी करेंगे और श्री पोन्नम प्रभाकर, माननीय परिवहन और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।"
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- तेलंगाना बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको कक्षा, कैटेगरी एवं एग्जामिनेशन टाइप सेलेक्ट करने के बाद हॉल टिकट नंबर दर्ज करके गेट मेमो बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर पाएंगे।
इन डेट्स में हुई थी परीक्षाएं
तेलंगाना बोर्ड की ओर से 1st ईयर की परीक्षाओं का आयोजन 5 मार्च से 24 मार्च 2025 तक करवाया गया था वहीं 2nd ईयर बोर्ड एग्जाम का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च 2025 तक हुआ था।
पास होने के लिए 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य
बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए सभी छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छात्र ध्यान रखें कि 33% नंबर सभी विषयों में अलग अलग प्राप्त करने होंगे। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा जिसमें भाग लेकर आप इसी साल पास होकर अपना एक साल खराब होने से बचा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।