TS ECET 2021: तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 24 मई तक तक करें अप्लाई
TS ECET 2021 तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) की तरफ से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा आयोजित किये जाने वाले तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईसीईटी) 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। TS ECET 2021: तेलंगाना राज्य में इंजीनियरिंग कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) की तरफ से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद द्वारा आयोजित किये जाने वाले तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईसीईटी) 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है। जेएनयूटीयू द्वारा परीक्षा पोर्टल, ecet.tsche.ac.in पर जारी अपडेट के अनुसार टीएस ईसीईटी 2021 के इच्छुक उम्मीदवार अब 24 मई 2021 तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 थी।
बता दें कि टीएस ईसीईटी 2021 के माध्यम से एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त तेलंगाना राज्य के विश्वविद्यालयों और निजी गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में बीई/बीटेक कोर्स और बी.फार्मा कोर्स के सेकेंड ईयर में वर्ष 2021-22 में प्रवेश दिया जाना है। यह प्रवेश परीक्षा डिप्लोमा और बीएससी (मैथ) डिग्री के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
टीएस ईसीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ecet.tsche.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी – अप्लीकेशन फीस का भुगतान, अप्लीकेशन फॉर्म भरना और अप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना।
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद द्वारा तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईसीईटी) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2021 से शुरू की गयी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।