Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Medical Colleges: एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार ये हैं देश के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज, यहां से जानें रैंक और स्कोर

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 08:45 PM (IST)

    राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 के अनुसार देशभर में टॉप मेडिकल संस्थान के रूप में एम्स दिल्ली को शीर्ष स्थान प्रदान किया गया था। एम्स दिल्ली को इस रैंकिंग में 94.32 स्कोर प्राप्त हुआ था। एमसीसी की ओर से नीट यूजी 2024 के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जा चुका है। अभ्यर्थी रैंक के अनुसार देश के टॉप संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    टॉप-10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट यहां से करें प्राप्त।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) 2024 के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए AIQ (ऑल इंडिया कोटा) के लिए काउंसिलिंग 4 राउंड में पूरी करवाई जाएगी। एनएमसी के सचिव डॉ. बी. श्रीनिवास ने अनुसार देशभर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इन संस्थानों में रैंक के अनुसार छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईआरएफ के अनुसार ये हैं टॉप-10 मेडिकल कॉलेज

    सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे बेहतर से बेहतर संस्थान में प्रवेश ले सकें। हम यहां देशभर के टॉप 10-मेडिकल कॉलेज की लिस्ट प्रदान कर रहे हैं। आप रैंक के अनुसार इन कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं-

    • रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi): स्कोर- 94.32
    • रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ स्कोर- 81.10
    • रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर: स्कोर- 75.29
    • रैंक 4: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु: स्कोर- 72.46
    • रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी: स्कोर- 72.10
    • रैंक 6: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर: स्कोर- 70.84
    • रैंक 7: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ: स्कोर- 69.62
    • रैंक 8: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी: स्कोर- 68.75
    • रैंक 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल: स्कोर- 66.19
    • रैंक 10: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम: स्कोर- 65.24

    देशभर में ये संस्थान एमबीबीएस सहित अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए आपको रैंक के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

    यह भी पढ़ें- NEET UG 2024: केंद्रीय संस्थानों और AIQ सीटों के लिए Counselling 14 अगस्त से होगी शुरू, MCC ने जारी किया कार्यक्रम