Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CRPF Constable Recruitment 2023: 9212 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, rect.crpf.gov.in पर जाकर करें अप्लाई

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 02 May 2023 08:22 AM (IST)

    CRPF Constable Recruitment 2023 सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया और भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से rect.crpf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    CRPF Constable Recruitment 2023 के लिए 2 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

     CRPF Constable Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेंड्समैन) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। जो कैंडिडेट सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 में भाग लेना चाहते हैं वे आज यानी 2 मई तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र सीआरपीएफ पोर्टल rect.crpf.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 9212 पदों को भरा जाएगा जिनमें से 9015 पोस्ट मेल के लिए एवं 107 पोस्ट फीमेल उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CRPF Constable Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

    जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको सबसे पहले सीआरपीएफ के पोर्टल rect.crpf.gov.in पर जाना होगा। पोर्टल के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आप टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको लॉग-इन करके आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है। आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस पूर्ण मानी जाएगी।

    आवेदन शुल्क ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।

    CRPF Constable Recruitment 2023: क्या है योग्यता एवं मानदंड

    जो अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ उम्मीदवारों ने पद के अनुसार आईटीआई सर्टिफिकेट/संबंधित ट्रेड में कार्य करने के अनुभव, एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस आदि योग्यताएं होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों की आयु ड्राइवर पोस्ट के लिए न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष और अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भर्ती के नियमानुसार दी जाएगी। पात्रता एवं मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।