Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Day Speech 2024: शिक्षक दिवस पर 10 लाइन की सबसे बेस्ट स्पीच

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 09:44 AM (IST)

    Teachers Day Speech 2024 भारत में हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के महान शिक्षक विद्वान और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भाषण निबंध कोट्स और ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए जाते हैं। ऐसे में यदि आप अपने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का भाषण देना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।

    Hero Image
    शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का भाषण (Speech On Teachers Day 10 Lines) Photo Jagran

    Speech On Teachers Day 10 Lines In Hindi: एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारत के महान शिक्षकों में से एक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (dr sarvepalli radhakrishnan) के अवसर पर 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस ममाने की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भाषण, राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर निबंध, राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर कोट्स, राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड्स टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं। ऐसे में यदि आपको अपने बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का भाषण तैयार करवाना है तो हम आपके लिए सबसे बेस्ट राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भाषण लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप अपने बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर भाषण की तैयारी करवा सकते हैं। आइए जानते हैं राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का भाषण कैसे पढ़ें-लिखें...

    शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का भाषण (Speech On Teachers Day 10 Lines)

    1. भारत में हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
    2. इस दिन देश के महान, विद्वान, दार्शनिक और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है।
    3. शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है।
    4. शिक्षक दिवस ममाने का उद्देशय शिक्षकों की सराहना करना है।
    5. शिक्षक हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं।
    6. शिक्षक हमें सीखने, बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।
    7. शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।
    8. शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
    9. शिक्षक हम में ज्ञान, बुद्धि, संस्कार और वास्तविकता के मूल्यों का संचार करते हैं।
    10. शिक्षक दिवस शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव की याद दिलाता है।

    यह भी पढ़ें: Teachers Day Speech 2024: शिक्षक दिवस पर शानदार भाषण, जमकर होगी तारीफ