Teacher's Day 2023: टीचर्स डे स्पीच के लिए ये टॉपिक्स दिला सकते हैं वाहवाही, ऐसे बनाएं अपने भाषण को प्रभावशाली
Teachers Day Speech 2023 स्कूल हो या कॉलेज हर जगह टीचर्स डे पर शिक्षकों को समर्पित तमाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन्हीं में एक है टीचर्स डे स्पीच। इस भाषण के लिए छात्र-छात्राएं काफी तैयारी करते हैं और इसे प्रभावशाली बनाने के लिए प्रयत्न करते हैं। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से स्टूडेंट्स अपनी स्पीच को और भी अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं।
Teacher's Day Speech 2023: शिक्षक दिवस आज यानी मंगलवार, 5 सितंबर को देश भर में मनाया जा रहा है। स्कूल हो या कॉलेज हर जगह टीचर्स डे पर शिक्षकों को समर्पित तमाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इन्हीं में एक है टीचर्स डे स्पीच। इस भाषण के लिए छात्र-छात्राएं काफी तैयारी करते हैं और इसे प्रभावशाली बनाने के लिए प्रयत्न करते हैं। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से स्टूडेंट्स अपनी स्पीच को और भी अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं।
हर किसी की लाइफ में एक टीचर का अहम रोल होता है। यह शिक्षक ही होते हैं, जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं। भविष्य के लिए तैयार करते हैं। वहीं, शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। पांच सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाने की वजह यह थी कि इस दिन महान शिक्षक, प्रख्यात विद्वान और देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इस दिन को टीचर्स डे के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष भी आगामी पांच सितंबर को भी यह प्रोगाम बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। स्कूल-कॉलेजों समेत तमाम कोचिंग संस्थानों में तमाम प्रोगाम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कोई स्टूडेंट भाषण देंगे तो कोई निबंध तैयार करेंगे। वहीं, कुछ अन्य प्रोगाम में हिस्सा लेंगे। अब ऐसे में अगर आप, स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं और आइडियाज की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ही धांसू आइडिया बताने जा रहे हैं, जिन पर अपना शानदार भाषण तैयार कर सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।
जीवन में शिक्षक का महत्व क्या है? किसकी यादव में शिक्षक दिवस मनाया जाता है? 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं? डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे? पढ़ाना क्यों महत्वपूर्ण है? शिक्षक दिवस का महत्व?
इन टिप्स को रखें ध्यान
टीचर्स डेट के लिए ऊपर दिया गया कोई भी टॉपिक चुनें या फिर कोई अन्य टॉपिक, बस इस बात का ध्यान रखें कि भाषण बहुत सरल और स्पष्ट शब्दों में लिखा गया हो।
-स्पीच में जानकारी फैक्ट्स के साथ प्रस्तुत करें, जैसे कि अगर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर ही स्पीच दे रहे हैं तो उनसे जुड़े सभी अहम तिथियां आपके भाषण में शामिल होनी चाहिए।
- भाषण की शुरुआत में या फिर अंत में गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वर मंत्र भी बोल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।