Success Story: इंजीनियरिंग के बाद शुरू की UPSC परीक्षा की तैयारी, दूसरे प्रयास में 386 रैंक लाकर बनीं IAS
Success Story यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ अनुपमा ने अपना पहला अटेम्प्ट दिया था लेकिन वे सफल नहीं हो सकी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने दूसरा अटेप्ट भी दिया और इस बार उन्होंने एग्जाम क्रैक कर लिया था।

एजुकेशन डेस्क। Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले हर शख्स की अपनी कहानी होती है। कैसे उन्होंने देश की सबसे मुश्किल एग्जाम को क्रैक किया और इस दौरान उन्होंने क्या रणनीति अपनाई। हर अभ्यर्थी की अपनी अलग-अलग यात्रा होती है। इसी क्रम में आज हम आपको एक शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की, हालांकि पहले प्रयास में असफल हुई थीं। लेकिन फिर दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने एग्जाम में सफलता हासिल की और IAS बन गई थीं। इनका नाम है अनुपमा अंजलि। अनुपमा ने कैसे तय किया ये सफर और क्या थी इस अवधि में उनकी रणनीति, आइए जानते हैं।
दिल्ली की हैं अनुपमा
अनुपमा अंजलि दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। यहां से ही शुरुआती पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी
इंजीनिरिंग के बाद अनुपमा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू करने का फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूरे सिलेबस को अच्छी तरह समझा और फिर बुक्स की लिस्ट बनाकर प्रिपैशन स्टार्ट कर दी।
पिता से मिली प्रेरणा
अनुपमा अंजलि को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरणा अपने पिता से ही मिली है। उनके पिता एक आईपीएस अधिकारी हैं। इसलिए तैयारी के दौरान उनके पिता ने उनकी काफी मदद की।
दूसरे प्रयास में हासिल की ये रैंक
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की पूरी तैयारी के साथ अनुपमा ने अपना पहला अटेम्प्ट दिया था लेकिन वे सफल नहीं हो सकी। इस वजह से वे काफी परेशान भी हुईं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। दूसरी बार फिर प्रयास किया और इस बार उन्होंने एग्जाम में 386 रैंक प्राप्त की और इसके साथ ही वे आईएएस अधिकारी बन गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।