Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोरियन भाषा में भी प्रकाशित होगी ‘Super 30’ के संस्थापक आनंद कुमार के संघर्ष से सफलता की कहानी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 03:38 PM (IST)

    फेमस साउथ कोरियाई पब्लिशर द प्लान जी कंपनी लिमिटेड ने इस संबंध में सुपर 30 के संस्थापक के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। वहीं पब्लिशिंग हाउस के CEO Kyung A LEE ने कहा कि यह बुक स्टूडेंट्स के साथ-साथ एजुकेशनल प्रोगाम को भी मोटिवेट करेगी।

    Hero Image
    30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) पर लिखी किताब अब कोरियन भाषा में भी प्रकाशित की जाएगी।

    एजुकेशन डेस्क। बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स की आईआईटी का सपना सच कर दुनिया भर में मशहूर हुए सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) के हिस्से में एक और अचीवमेंट आया है। गणितज्ञ कुमार की जिंदगी पर लिखी किताब ‘Super 30’ अब कोरियन भाषा में भी प्रकाशित की जाएगी। यह बुक कनाडा के फेमस डॉक्टर बीजू मैथ्यू (Canadian Doctor Biju Mathew) ने लिखी है। किताब की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए पहले ही यह पांच भाषाओं में पब्लिश हो चुकी है, जिनमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी, मराठी, गुजराती और तमिल भाषा शामिल हैं। वहीं, अब यह कोरियन में भी प्रकाशित की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में फेमस साउथ कोरियाई पब्लिशर 'द प्लान जी कंपनी लिमिटेड' ने सुपर 30 के संस्थापक के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। इसके साथ ही, पब्लिशिंग हाउस के CEO Kyung A LEE ने कहा कि यह बुक स्टूडेंट्स के साथ-साथ एजुकेशनल प्रोगाम को भी मोटिवेट करेगी।

    CEO Kyung A LEE ने कहा कि आनंद कुमार ने कहा कि आनंद कुमार की जिंदगी किसी के लिए प्रेरणा से कम नहीं है। मुश्किल परिस्थितियों में भी उनके भीतर स्टूडेंट्स के सपने को पूरा करने का, जो जूनून था वो काबिले तारीफ है। इसलिए उनका ये सफर और सुपर 30 बुक दोनों ही कोरियाई सोसाइटी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये इस समाज को सोचने का मौका देगा कि सक्सेस का क्या मतलब है। उन्होंने आगे कहा कि, साउथ कोरियाई पैरेंट्स एजुकेशन ओरिएंटेड हैं।

    किताब के अलावा बन चुकी है आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म

    आनंद कुमार के जीवन पर किताब के अलावा बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है। इस मूवी का नाम भी सुपर 30 ही था, जिसमें अहम भूमिका में ऋतिक रोशन नजर आए थे। इसके साथ आनंद कुमार ने इस साल, कई इंटरनेशनल प्रोगाम में हिस्सा लिया था, जिनमें उन्हें बतौर लेक्चरर आमंत्रित किया गया था।