Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Success Story of CGPSC Topper: सीजीपीएससी में सारिका मित्तल ने किया टॉप, परिवार व दोस्तों को दिया श्रेय

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 07:15 PM (IST)

    Success Story of CGPSC Topper छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से सीजीपीएससी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फाइनल मेरिट लिस्ट में कुल 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    Success Story of CGPSC Topper: सीजीपीएससी में सारिका मित्तल ने किया टॉप।

    Success Story of CGPSC Topper: छत्तीगसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीजीपीएससी पीसीएस के फाइनल रिजल्ट के बाद टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गयी है। इस एग्जाम में सारिका मित्तल ने राज्य में पहले स्थान हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस एग्जाम में 1003 स्कोर हासिल किया है। आपको बता दें कि सीजीपीएससी 2022 में सारिका के अलावा टॉप टेन में 5 और महिलाओं ने स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारिका मित्तल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ओपी जिंदल कॉलेज रायगढ़ से प्राप्त की। इसके बाद वे ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गयी और यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की शिक्षा ग्रहण की। इसी के साथ उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने इसकी तैयारी के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक अध्ययन किया। इसके साथ ही उन्होंने तैयारी के समय सोशल मीडिया से दूरी बनाई ताकी वे अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकें।

    असफलता से नहीं मानी हार

    सारिका मित्तल 2018 से ही यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं लेकिन वे इसमें सफलता प्राप्त नहीं कर सकीं। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में वे फेल हो गयी थीं लेकिन उन्होंने इससे हार न मानते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद वे कड़ी मेहनत के दम पर सीपीपीएससी (रिजल्ट) एग्जाम में पहली रैंक पाने में कामयाब रहीं।

    परिवार व दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय

    इस एग्जाम में टॉप करने के बाद उन्होंने अपने परिवार व दोस्तों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। सारिका मित्तल के भाई संदीप मित्तल डीएसपी के पद पर तैनात हैं जिनसे उन्हें इस एग्जाम की तैयारी की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए उनके भाई ने उन्हें बहुत से नोट्स प्रोवाइड करवाए जो आगे चलकर उनके काम आये।