Success Story: सीए फाइनल एग्जाम में जयपुर के मधुर ने हासिल की AIR-1, 77.38 प्रतिशत अंक पाकर किया टॉप
स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर सीए फाइनल नवंबर 2023 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही ICAI की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गयी यही। सीए फाइनल में जयपुर के मधुर जैन ने 619 अंक हासिल करके देशभर में ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर CA Final का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आज पोर्टल, icai.nic.in/caresult पर घोषित किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी डिटेल- रजिस्ट्रेशन नंबर एवं रोल नंबर दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के साथ ही ICAI की ओर से सीए टॉपर्स के नाम की घोषणा भी कर दी गयी है।
जयपुर के मधुर जैन ने सीए फाइनल एग्जाम में हासिल की AIR-1
सीए फाइनल रिजल्ट घोषित किये जाने के बाद टॉपर के नाम का एलान कर दिया गया है। इस बार अपनी कड़ी मेहनत के दम पर जयपुर के मधुर जैन ने देशभर में पहला स्थान हासिल कर अपना नाम रोशन किया है। मधुर जैन ने एग्जाम में 619 अंक यानी कि 77.38 प्रतिशत अंक हासिल करके यह कारनामा किया है।
मधुर जैन के अलावा सीए फाइनल एग्जाम में संस्कृति अतुल पारोलिया (मुंबई) ने 599 अंक (74.99%) हासिल कर AIR-2, टिकेंद्र कुमार सिंघल (जयपुर) और ऋषि मल्होत्रा (जयपुर) ने 599 अंक (73.75) अंक प्राप्त कर AIR-3 प्राप्त की है।
सीए इंटर में जय देवांग ने किया टॉप
सीए फाइनल के साथ ही सीए इंटर नवंबर 2023 का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। सीए इंटर में मुंबई के जय देवांग ने 691 अंक (86.38%) हासिल कर देशभर में पहली रैंक (AIR-1) हासिल की है। उनके अलावा Bhageria तनय (अहमदाबाद) ने AIR 2 और ऋषि हिमांशुकुमार (सूरत) ने देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर करके टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।