Success Story: इस एक्ट्रेस ने क्लीयर की UPSC परीक्षा, 6वें प्रयास में 167 रैंक लाकर बनीं IAS अफसर
Success Story कन्नड़ अभिनेत्री एच एस कीर्थाना ने बतौर बाल कलाकार कई सीरियल और फिल्मों में किया है। इनमें से Karpoorada Gombe गंगा- यमुना Muddina Aliyaउपेन्द्र सर्किल इंस्पेक्टर O Mallige लेडी कमीश्नर Habba Dore Simhadriजनानी Chiguru और पुतानी एजेंसी जैसे कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं। हालांकि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही थी उनका रुझान प्रशासनिक सेवाओं की ओर से हो गया।

एजुकेशन डेस्क। Success Story: फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने के बाद ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वे अपना सितारा बुलंद करें। अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीते। खूब नाम कमाएं। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने रुपहले पर्दे पर अपनी कामयाब पहचान बनाने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। हालांकि, उनका यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था। इस दौरान उन्हें कई बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानीं। अंत में वे सफल हुईं। हम बात कर रहे हैं, एच एस कीर्थाना (HS Keerthana) की, जो सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले कन्नड़ अभिनेत्री रही हैं। एक्ट्रेस से IAS तक का सफर उन्होंने कैसे किया तय, आइए जानते हैं।
कन्नड़ अभिनेत्री एच एस कीर्थाना ने बतौर बाल कलाकार कई सीरियल और फिल्मों में किया है। इनमें से Karpoorada Gombe, गंगा- यमुना, Muddina Aliya,उपेन्द्र, सर्किल इंस्पेक्टर, O Mallige, लेडी कमीश्नर, Habba, Dore, Simhadri,जनानी, Chiguru और पुतानी एजेंसी जैसे कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं। हालांकि, जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही थी, उनका रुझान प्रशासनिक सेवाओं की ओर से हो गया।
शुरू की UPSC की तैयारी
इसके चलते ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, वह साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा ( Karnataka Administrative Service, KAS) परीक्षा में शामिल हुईं थीं और सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। इस एग्जाम को पास करने के बाद, उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल तक KAS अधिकारी के रूप में कार्य किया। अंत में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के लिए तैयारी शुरू कर दी।
पांच बार हुईं फेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाल अभिनेत्री को पहले पांच प्रयासों में इस परीक्षा को पास नहीं कर सकी। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं खोई और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ डटी रहीं। दोगुनी मेहनत से तैयारी करती रहीं।
छठवें प्रयास में हुई सफल
आखिरकार अंत में एच एस कीर्थाना टीवी को सफलता मिली। उन्होंने साल 2020 में एग्जाम में सफलता हासिल की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 167 रैंक हासिल की थी। इसके साथ ही, उनका IAS अफसर बनने का सपना पूरा हो गया। उन्हें पहली पहली पोस्टिंग के लिए कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त के रूप में तैनाती मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।