Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट लाइफ में जरूर पढ़ें ये किताबें, मुश्किल समय में करेंगी मोटिवेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 05:33 PM (IST)

    Books For Student पाउलो कोएल्हो डीसूज़ा का उपन्यास द अल्केमिस्ट ( The Alchemist) एक बेस्ट सेलर नॉवेल है। यह एक बेहद लोकप्रिय उपन्यास है। Alchemist में बताया गया है कि अपने सपनों का पीछा कैसे करें। स्टूडेंट्स इस बुक से काफी कुछ सीख सकते हैं।

    Hero Image
    Books For Student: स्टूडेंट लाइफ में जरूर पढ़नी चाहिए ये किताबें।

    एजुकेशन डेस्क। Books For Student: किताबें हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती हैं। हमें, जब भी उनकी जरूरत होती है, वे हमारे पास उपलब्ध होती हैं। इसलिए कहा जाता है कि बुक्स से बेहतर साथी कोई और नहीं होता है। बुक्स पढ़ने से हम एक बेहतर इंसान बनते हैं। सही और गलत के बीच फैसला लेने में मदद मिलती है। इसके साथ-साथ ही हमारे लक्ष्य पर भी ध्यान केंद्रित करने में मदद करती हैं। वहीं, कई रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि बुक्स दिमाग पर अच्छा असर डालती हैं और ब्रेन को शार्प बनाती हैं। डेली एक इसके साथ ही आपकी वोकैबलरी भी अच्छी होती है। वहीं, आज हम आपको कुछ ऐसी किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको स्टूडेंट लाइफ में जरूर पढ़ना चाहिए। इन बुक्स को पढ़ने से स्टूडेंट्स को कठिन परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। इसके साथ-साथ निर्णय क्षमता भी बेहतर होगी। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द अल्केमिस्ट

    पाउलो कोएल्हो डीसूज़ा का उपन्यास द अल्केमिस्ट ( The Alchemist) एक बेस्ट सेलर नॉवेल है। यह एक बेहद लोकप्रिय उपन्यास है। Alchemist में बताया गया है कि अपने सपनों का पीछा कैसे करें। कभी हार न मानने वाले एटीट्यूड का महत्व। इसके साथ ही, सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छा शक्ति का निर्माण कैसे करें।

    जुगाड़ इनोवेशन

    कहा जाता है कि हम भारतीय बेहद जुगाड़ू होते हैं। परिस्थित कैसी भी हो लेकिन हम इंडियन्स कैसे भी करके इस सिचुएशन से बाहर निकल आते हैं। भारतीयों की इसी आदत को किताब की शक्ल दी है। इस बुक का पूरा नाम है जुगाड़ इनोवेशन: थिंक फ्रुगल, बी फ्लेक्सिबल। यह किताब कैंब्रिज के प्रोफेसर जयदीप प्रभु, नवी रादजू और अमेरिका एवं मुंबई में स्थित एक बाजार परामर्श कंपनी चलाने वाली सिमोन आहूजा ने लिखी है। ऐसे में स्टूडेंट्स यह बुक्स पढ़कर कठिन परिस्थितियों से लड़ना सीख सकते हैं।

    इग्नाइटेड माइंड्स

    इगनाइटेड माइंड्स: अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया (Ignited Minds: Unleasing the Power Within India) किताब को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा लिखा गया है। उन्होंने इस बुक में बताया है कि अपने सपने पर भरोसा करें। 

    comedy show banner
    comedy show banner