SSC Selection Post Phase 8 Answer Key 2020: सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा के लिए 'आंसर की' ssc.nic.in पर जारी, करें चेक
SSC Selection Post Phase 8 Answer Key 2020 यदि किसी उत्तर में गलती पाई जाती है तो उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 31 दिसंबर शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है।

SSC Selection Post Phase 8 Answer Key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज- 8 परीक्षा 2020 के लिए टेंटेटिव 'आंसर की' जारी कर दिया है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की और उम्मीदवारों के रिस्पॉन्स शीट ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे ssc.nic.in पर विजिट कर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी (रोल नंबर) और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
इन स्टेप से चेक करें आंसर की
आंसर की चेक करने के लिए, उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाएं। होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में संबंधित परीक्षा के लिए आंसर की लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां रिस्पॉन्स शीट, टेंटेटिव आंसर की और चैलेंज के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां एग्जामिनेशन नेम सेलेक्ट कर प्रोसीड करें। अब अपने रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आप आंसर की और रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
बता दें कि यदि किसी उत्तर में गलती पाई जाती है तो उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए, उम्मीदवारों को 31 दिसंबर, शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। प्रति प्रश्न / उत्तर के हिसाब से उम्मीदवारों को 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
सेलेक्शन पोस्ट फेज- 8 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी किए जाने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा का आयोजन 6 से 10 नवंबर, 2020 तक किया गया था। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने बिहार राज्य में परीक्षा केंद्र का चुनाव किया था, उनकी परीक्षा 14 दिसंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे। परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।