Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया रिजल्ट कैलेंडर, जानें दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल और अन्य परीक्षाओं के नतीजों की तारीख

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 03:52 PM (IST)

    SSC Result 2021 आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षा परीक्षा के रिजल्ट का स्टेटस सोमवार 29 दिसंबर को जारी किया गया। एसएससी रिजल्ट कैलेंडर 2021 के मुताबिक कंबाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिंदी ट्रांसलेटर 2019 के पेपर 1 का परिणाम 20 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2018, 2019 और 2020 वर्षों के लिए आयोजित की गयी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अलग-अलग चरणों के नतीजों की घोषणा किये जाने की तारीखें जारी कर दी हैं। आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षा परीक्षा के रिजल्ट का स्टेटस सोमवार, 29 दिसंबर को जारी किया गया। एसएससी रिजल्ट कैलेंडर 2021 के मुताबिक कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर 1 के नतीजों की घोषणा 15 जनवरी 2021 को की जानी है। इसी प्रकार, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2019 के पेपर 1 का परिणाम 20 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा। पहले ट्रांसलेटर परीक्षा परिणाम 15 जनवरी को जारी किया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार, आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) परीक्षा 2020 का परिणाम 5 मार्च 2021 को घोषित किये जाने की तारीख तय की है। वहीं, वर्ष 2020 की एक अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 2020 के कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 9 अप्रैल 2021 को की जानी है।

    बात करें अगर वर्ष 2019 की परीक्षाओं की तो सीएचएसएल और जेई की तारीखों की अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 9 अप्रैल 2021 को की जानी है। वहीं, मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2019 के अंतिम परिणाम 5 मार्च को और कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2019 के टियर 2 के परिणाम 20 फरवरी 2021 को घोषित किये जाने हैं।

    वहीं, वर्ष 2018 के परीक्षाओं की बात करें तो जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेईंग एवं कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2018 के अंतिम परिणामों की घोषणा 11 जनवरी 2021 को की जाएगी। पहले यह परिणाम 20 दिसंबर को जारी किया जाना था। इसी प्रकार जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2018 के अंतिम परिणाम 20 जनवरी को घोषित किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीजीएल 2018 के अंतिम परिणाम 31 मार्च को, सीपीओ 2018 के अंतिम परिणाम 20 अप्रैल को और सीएचएसएल 2018 के अंतिम परिणाम 30 जून को घोषित किये जाएंगे।

    यहां देखें एसएससी रिजल्ट कैलेंडर 2021