SSC MTS Result Declared: PET और PST राउंड के लिए तेज करें तैयारी, एसएससी एमटीएस रिजल्ट की हुई घोषणा
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC व CBN) परीक्षा 2024 का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच किया गया था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जारी की गई थी। इसके बाद अब नतीजो का एलान कर दिया गया है। परीक्षार्थी इसे पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इस संबंध में ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार, कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC व CBN) परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में 27 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने पहले चरण में सफलता प्राप्त की है। अब भर्ती का अगले चरण यानी कि पीईटी एवं पीएसटी राउंड आयोजित किया जाएगा। चयनति उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, अभी से इस राउंड की तैयारी शुरू कर दें, जिससे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल परिणाम पीईटी और पीएसटी राउंड के बाद होने वाले डीवी और मेडिकल राउंड के बाद घोषित किया जाएगा।
SSC MTS Result 2024: फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष और महिलाओं की ये होनी चाहिए लंबाई
फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले के लिए उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। हालांकि, गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं, इस राउंड में सफल होने के लिए महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। हालांकि, यहां भी गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को लंबाई में 2.5 सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं, जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक नतीजों की जांच नहीं की है, वे पोर्टल पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक
एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एसएससी एमटीएस परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सावधानीपूर्वक दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद, एसएससी एमटीएस परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब एमटीएस परिणाम जांचें और इसे डाउनलोड करें।
बता दें कि, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9,583 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 6,144 और हवलदार पदों के लिए 3,439 पद शामिल हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। इस परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था। 30 सितंबर से 14 नवंबर तक के बीच एग्जाम आयोजित होने के बाद आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद, अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।