Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC MTS Result Date: केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा एसएससी एमटीएस रिजल्ट, नतीजे जल्द घोषित होने की उम्मीद

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    एसएससी की ओर से एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक हुई थी। इसके बाद 29 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। नतीजे फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर घोषित किया जायेगा। सफल अभ्यर्थी पीईटी/ पीएसटी एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    Hero Image
    SSC MTS Result 2024 जल्द जारी होने की उम्मीद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती टियर-1 एग्जाम 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। पेपर 1 एवं पेपर 2 एक ही दिन आयोजित किये गए थे। परीक्षा आयोजित हुए लगभग 2 महीने का समय हो चुका है जिसके चलते अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है ताकी वे भर्ती के अगले चरण के लिए तैयारियां शुरू कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के एसएससी अब कभी भी नतीजों की घोषणा कर सकता है। ध्यान रखें कि मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड की जा सकेगी, किसी भी अभ्यर्थी को परिणाम की जानकारी पर्सनल रूप से नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे और इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों न रोल नंबर दर्ज होगा वे ही भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (PET/ PST/ DV) में शामिल होने के लिए पात्र माने जाएंगे।

    केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा परिणाम

    रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आपको रिजल्ट चेक करने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो आप यहां दी जा रही केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकेंगे-

    • एसएससी एमटीएस, हवलदार रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

    मेरिट लिस्ट में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अभ्यर्थी पीडीफ ओपन कर cntl+f दबाएं और इसके बाद सर्च बार में रोल नंबर दर्ज करें। इससे आप अपने रोल नंबर तक सीधे पहुंच जाएंगे।

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 9583 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 6144 पद और हवलदार के लिए 3439 पद निर्धारित हैं। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Conductor Bharti 2025: RSSB ने कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस डेट से आवेदन होंगे शुरू