SSC MTS Result 2023: ये है एसएससी एमटीएस रिजल्ट जांचने का डायरेक्ट लिंक, जल्द जारी होंगे नतीजे
SSC MTS Result 2023 कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कोई एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सही डेट की जांच करने के लिए केवल और केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। उम्मीद है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से किसी अब जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं । नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके भी परिणाम की जांच कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके जांचे नतीजे
हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कोई एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सही डेट की जांच करने के लिए केवल और केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें।
SSC MTS Result 2023: कुल इतने पदों पर होंगी नियुक्तियां
आयोग की ओर से एमटीएस के 1,198 पद और हवलदार सीबीआईसी और सीबीएन की 360 पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 14 सितंबर, 2023 तक हुआ था। वहीं, परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 17 सितंबर को जारी की गई। इसके बाद 20 सितंबर, 2023 तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। अब आपत्तियां एकत्र हुए भी समय बीत चुका है। ऐसे में संभव है कि जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाए।
SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फाॅलो
सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। अब वेबसाइट मेनू पर "परिणाम" या "परीक्षा परिणाम" से संबंधित सेक्शन या टैब देखें। अब परिणाम सेक्शन के भीतर, "एसएससी एमटीएस 2023 और हवलदार परीक्षा परिणाम" या इसी तरह के विवरण से संबंधित लिंक ढूंढें और क्लिक करें। अब आपको विशिष्ट विवरण, जैसे आपका रोल नंबर या नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सही है य देख लें। अब आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, "सबमिट" या "परिणाम जांचें" बटन पर क्लिक करें। एक बार, जब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाए, तो आप उन्हें देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सलाह दी जाती है कि अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति सहेजें या स्क्रीनशॉट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।