Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SSC MTS result 2021: एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम घोषित, 44680 अभ्यर्थी हुए सफल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 08:49 AM (IST)

    SSC MTS result 2021 एसएससी एमटीएस 2021 की फाइनल आंसर-की 14 मार्च 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। एसएससी एमटीएस 2021 परिणाम के टियर 1 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए उपस्थित होना होगा।

    Hero Image
    SSC MTS result 2021: एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम घोषित हो चुके हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC MTS result 2021: एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम घोषित हो चुके हैं। लंबे समय से इस परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एमटीएस टियर 1 परिणाम 2020-21 (MTS Tier 1 Result 2020-21) की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कर दी है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने टियर 1 परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी एमटीएस 2021 का परिणाम एक पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है। एसएससी एमटीएस परिणाम टियर 1 विवरण योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC MTS result date 2020-21: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथियां 2020-21- 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021

    एसएससी एमटीएस परिणाम टियर 1 2021- 4 मार्च, 2022

    फाइनल आंसर-की जारी होने की तिथि- 14 मार्च, 2022

    एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2021- 14 मार्च से 13 अप्रैल, 2022

    SSC MTS 2021 result 2022: एसएससी एमटीएस 2021 परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

    एसएससी एमटीएस 2021 परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम 2020 घोषणा टियर II परीक्षा के लिए उम्मीदवार।' इसके बाद, अपना नाम और रोल नंबर खोजने के लिए पीडीएफ फाइल को स्क्रॉल करें। जरूरत पड़ने पर आप इसकी एक कॉपी प्रिंट भी कर सकते हैं।

    बता दें कि SSC MTS Tier 1 Result 2020-21 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक आयोजित परीक्षा के लिए घोषित किया गया है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अब Tier 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    एसएससी एमटीएस 2021 की फाइनल आंसर-की 14 मार्च, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। एसएससी एमटीएस 2021 परिणाम के टियर 1 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि, एसएससी एमटीएस पेपर 2 एक वर्णनात्मक प्रकार का पेपर होगा। सभी उम्मीदवारों को SSC MTS पेपर 2 परीक्षा 2021 को पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।