SSC MTS Admit Card 2025: कब आएगा एमटीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां देखें पूरी जानकारी
एसएससी की ओर से SSC MTS Admit Card 2025 कभी भी जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा। एसएससी की ओर से एमटीएस परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर के बीच आयोजत कराई जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC MTS 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार हैं, वे जल्द ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एसएससी की ओर से एमटीएस हवलदार के कुल 8021 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कुल 6810 पद एमटीएस के लिए और 1211 पद हवलदार के लिए आरक्षित किए गए हैं। साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इस दिन होगी परीक्षा
एसएससी की ओर से SSC MTS 2025 लिखित परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा। लेकिन परीक्षा से संबंधित एग्जाम सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का ब्रेसब्री से इंतजार है। ऐसे में यह उम्मीद की जारी रही है कि एसएससी एमटीएस 2025 की परीक्षा भी कुछ समय के लिए स्थगित हो सकती है।
SSC MTS Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
हालांकि एसएससी की ओर से एमटीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन यदि एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैंं, तो उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- एसएससी एमटीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर SSC MTS Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद वेबसाइट रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
- लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UPSSSC Exam Date 2025: फॉरेस्ट गार्ड और स्टेनोग्राफर परीक्षा की तारीख जारी, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।