SSC MTS 2021 Important Notice: एमटीएस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी, ssc.nic.in पर करें चेक
SSC MTS 2021 Important Notice 29 मार्च को होली की छुट्टी के कारण बैंक बंद थे। इसे ध्यान में रखते हुए शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इस संबंध में नोटिस चेक कर सकते हैं।

SSC MTS 2021 Important Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है। सूचना के अनुसार, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन, 2020 के उम्मीदवारों को यह जानकारी दी गई है कि SBI बैंक चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2021 थी। हालांकि, 29 मार्च को होली की छुट्टी के कारण बैंक बंद थे। इसे ध्यान में रखते हुए शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उमीदवार, 5 अप्रैल से 6 अप्रैल, 2021 तक बैंक की निर्दिष्ट शाखाओं में बैंक चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों द्वारा 25 मार्च, 2021 (11:30 PM) से पहले चालान तैयार किया गया होना चाहिए। उम्मीदवार, कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर इस संबंध में नोटिस चेक कर सकते हैं।
एसएससी ने एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए 5 फरवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया इसी दिन से प्रारंभ की गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2021 थी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने के लिए 23 मार्च, 2021 तक का समय दिया गया था। जबकि, ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2021 थी। चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2021 थी। हालांकि, अब आयोग द्वारा उम्मीदवारों को चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने का एक और मौका दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 20 जुलाई, 2021 तक व टियर 2 परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर, 2021 को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों से आवेदन लिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।