SSC JHT Paper 2: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 सिटी स्लिप जारी, ये है डाउनलोड करने का आसान तरीका
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 एडमिट कार्ड 27 मार्च 2025 को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिन्हें परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के लिए रख सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए हॉल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है जिसके बिना सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। आयोग ने यह आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/पर उपलब्ध कराई है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर लें। सिटी स्लिप प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स एंटर करने होंगे। इसके बाद, परीक्षा शहर सूचना पर्ची 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, JHT (पेपर-II) के अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर निर्दिष्ट लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से लॉग इन करके परीक्षा शहर का विवरण देख सकते हैं। इसके साथ ही, जिन अभ्यर्थियों ने ‘Own स्क्राइब’ का ऑप्शन चुना है, उन्हें 24.03.2025 (रात 11:59 बजे) तक आयोग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और अपने स्क्राइब की डिटेल्स प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि Own स्क्राइब’ के लिए पंजीकरण केवल परीक्षा शहर प्रदर्शित होने के बाद ही संभव होगा।
जारी नोटिस में आगे कहा गया है कि SSC JHT पेपर 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और ‘Scribe एंट्री पास’ 27 मार्च 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवार इन्हें भी SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर जाकर लॉगिन मॉड्यूल के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल् में जानकारी 8 जनवरी 2025 को जारी किए गए नोटिस में उपलब्ध कराई गई थी, जिसे आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से उत्तरकुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC JHT Paper 2 City slip 2025: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप: सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप् 2: अब होमपेज पर ‘Download City Slip' टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, फिर सबमिट करें।
स्टेप 4: अपनी परीक्षा शहर पर्ची (Exam City Slip) की सूची आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
स्टेप 5: अब इसे चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इसके अलावा, हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल और एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। यह आधिकारिक वेबसाट पर रिलीज किया गया है। परीक्षार्थी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।