SSC JHT Admit Card 2024: एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, 9 दिसंबर को संपन्न होगी परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्न
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए परीक्षार्थी तुरंत ही वेबसाइट से या इस पेज पर दिए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर 1 एग्जाम का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से Combined Hindi Translators Examination, 2024(Paper-I) के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार तुरंत ही SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर मोबाइल से ही डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
किसी भी उम्मीदवार को अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो वे यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके स्वयं ही मोबाइल द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- SSC JHT Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Username (Registration Number), Password (SSC Registration Password) एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
एग्जाम से पहले पैटर्न कर लें चेक
परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी पैटर्न अवश्य चेक कर लें। आपको बता दें कि पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) प्रकार का होगा। प्रश्न पत्र में जनरल हिंदी एवं जनरल अंग्रेजी विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया। ध्यान रखें कि जिस सवाल का उत्तर न आता हो उसका तुक्का लगाने से बचें, क्योंकि इसमें माइनस मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति के साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर (JTO), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) के अंतर्गत कुल 312 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।