Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JHT 2024 Exam: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम सिटी स्लिप हुई रिलीज, इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही अभ्यर्थियों के परीक्षा शहर सूचना पर्ची ओपन होकर आ पाएगी। इसके बाद ही उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 04 दिसंबर 2024 को जारी हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC JHT 2024 Exam: : जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर हुई जारी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। एसएससी ने जेएचटी 2024 भर्ती परीक्षा के लिए यह परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा सिटी स्लिप की जांच और डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद परीक्षा शहर की सूचना देने के लिए पर्ची आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to download SSC JHT Paper 1 Exam City Slip 2024: एसएससी जेएचटी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    एसएससी जेएचटी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब यहां होमपेज पर उपलब्ध जेएचटी पेपर 1 परीक्षा शहर सूचना पर्ची लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद कैंडिडेट्स के सामने सिटी स्लिप खुलकर आ जाएगा।  अब उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए रख लें। 

    SSC JHT Paper 1 Admit Card 2024: इस दिन जारी होंगे एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद 4 दिसंबर, 2024 को एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसके बिना परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को हॉल सेंटर पर एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसके तहत, कैंडिडेट्स ड्राइविंग लाइसेंस, वोटरआईडी कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स में से लेकर कुछ भी आ सकते हैं। 

    SSC JHT Paper 1 Exam 2024: 9 दिसंबर को होगी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा

    जेएचटी का आयोजन 9 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक पदों के कुल 312 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि एसएससी जेएचटी 2024 परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी। पेपर 2 सब्जेक्टिव परीक्षा होगी। इसके साथ ही इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के सेलेक्शन प्रोसेस में दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा भी शामिल हैं।