Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JE Exam 2023: जूनियर इंजीनियर परीक्षा के फाइनल Answer Key और मार्क्स जारी, असफल छात्र जानें कहां रह गई कमी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 07:45 AM (IST)

    जो उम्मीदवार एसएससी जेई परीक्षा (SSC JE Exam 2023) के पहले चरण पेपर 1 में सम्मिलित हुए थे वे अपने मार्क्स के साथ-साथ अंतिम उत्तर-कुंजियां एवं प्रश्न-पत्र को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने मार्क्स जानने के लिए सम्बन्धित डाउनलोड पेज पर अपनी रजिस्टर्ड आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

    Hero Image
    SSC JE Exam 2023: उम्मीदवार अपने प्राप्तांक 29 नवंबर से 13 दिसंबर की शाम 6 बजे तक डाउनलोड कर सकेंगे।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2023 के फाइनल आंसर-की और क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा के पहले चरण यानी पेपर 1 में सम्मिलित सभी सफल और असफल घोषित उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी की जेई परीक्षा के विभिन्न चरणों में सम्मिलित हुए थे, वे अपने मार्क्स के साथ-साथ अंतिम उत्तर-कुंजियां एवं प्रश्न-पत्र को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JE 2023 मार्क्स | स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

    SSC JE Exam 2023: असफल छात्र जानें कहां रह गई कमी

    स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को अपने मार्क्स जानने के लिए सम्बन्धित डाउनलोड पेज पर अपनी रजिस्टर्ड आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपने प्राप्तांकों को 29 नवंबर से 13 दिसंबर की शाम 6 बजे तक डाउनलोड कर सकेंगे। इन मार्क्स से जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में असफल रह गए, वे अपने प्रयास का विश्लेषण कर सकेंगे और जान सकेंगे की कमी कहां रह गई ताकि अगली बार बेहतर प्रयास कर सकें।

    बता दें कि केंद्र सरकार के तमाम विभागों और संगठनों में विभिन्न ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के रिक्त घोषित कुल 1324 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना एसएससी ने अधिसूचना 26 जुलाई 2023 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 16 अगस्त तक चली थी। इसके बाद पहले चरण में पेपर 1 का आयोजन 9 से 11 अक्टूबर तक किया था और नतीजे 17 नवंबर को घोषित किए गए थे। इसके बाद आयोग ने अब सभी कैंडिडेट्स के फाइनल मार्क्स बुधवार, 29 नवंबर को जारी किए।

    यह भी पढ़ें - IIT Kanpur Recruitment 2023: सीनियर आरईओ सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, 48 साल तक के उम्मीदवार करें आवेदन

    दूसरी तरफ, जिन कैंडिडेट्स को पेपर 1 में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है, उनके लिए दूसरे चरण में पेपर 2 का आयोजन 4 दिसंबर को किया जाएगा। इस चरण में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड 24 नवंबर को ही जारी कर दिए, जिसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकते हैं।