SSC JE Answer Key 2022: इस दिन जारी हो सकते हैं जूनियर इंजीनियर परीक्षा के आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट
SSC JE Answer Key 2022 एसएससी ने जूनियर इंजीनियर सीबीटी पेपर 1 का आयोजन 14-16 नवंबर तक किया। इसके बाद अब उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट का इंतजार कर रहे हैं। इससे उम्मीदवार अपने प्राप्तांकों का आकलन कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। SSC JE Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एण्ड क्वांटिटी सर्वेईंग एण्ड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जामिनेशन, 2022 का पहला चरण 14 से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित किया गया है। निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोग ने एसएससी जेई परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि पेपर 1 का आयोजन देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया। परीक्षा के आयोजन के बाद अब एसएससी जेई परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और विभिन्न प्रश्नों के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजी जारी करेगा। आयोग द्वारा इन दोनों को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने पंजीकृत विवरणों (पंजीकरण संख्या, पासवर्ड, आदि) का उपयोग करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे।
SSC JE Answer Key 2022: इस दिन जारी हो सकते हैं आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी ने जेई आंसर-की जारी किए जाने की तारीख की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो आयोग जूनियर इंजीनियर पेपर 1 के लिए प्रोविजिनल आंसर-की एक माह के भीतर यानि 15 दिसंबर से पहले जारी कर सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों एसएससी जेई आंसर-की 2022 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
SSC JE Answer Key 2022: एसएससी जेई आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट से लगा सकते हैं अंकों का अनुमान
एसएससी जेई पेपर 1 आंसर-की 2022 जारी होने के बाद उम्मीदवार इन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके इससे अपने प्राप्ताकों का आकलन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने द्वारा मार्क किए गए उत्तरों को आयोग द्वारा जारी आंसर्स से मिलना करना चाहिए और इस सही पाए गए कुल प्रश्नों से लिए निर्धारित अंकों को जोड़कर उम्मीदवार अपना मार्क्स कैलकुलेट कर सकेंगे। हालांकि, आयोग द्वारा जारी यह एसएससी जेई आंसर-की 2022 फिलहाल अनौपचारिक ही होगी और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की एसएससी विषय विशेषज्ञों से समीक्षा कराएगा और आवश्कतानुसार आंसर-की में संशोधन करते हुए अंतिम उत्तर-कुंजी व परिणाम घोषित करेगा।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व संगठनों में निर्धारित ट्रेड में जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस साल की जेई एग्जाम के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन 12 अगस्त को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 2 सितंबर तक चली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।