Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JE Admit Card 2024: एसएससी जेई भर्ती पेपर 1 के लिए रीजन वाइस एडमिट कार्ड हुए जारी, 5 जून से शुरू होगा एग्जाम

    Updated: Sun, 26 May 2024 02:24 PM (IST)

    स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत 5 जून 2024 से की जाएगी।

    Hero Image
    SSC JE Admit Card 2024 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती पेपर 1 एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से रीजन वाइस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन आईडी/ रोल नंबर एवं अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी। परीक्षा की शुरुआत 5 जून से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड के साथ वैलिड पहचान पत्र है आवश्यक

    जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे ध्यान रखें कि एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • एसएससी जेई भर्ती 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आप अपने रीजन की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।
    • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें।
    • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

    इस भर्ती के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन 5 से 7 जून तक किया जाना है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन किये शुरू, यहां से करें अप्लाई