Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SSC Exam Date 2019-20: परीक्षाओं की तिथियां घोषित, CHSL अगस्त में तो JE, स्टेनो और CPO परीक्षाएं सितंबर और CGL अक्टूबर में

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 07:53 AM (IST)

    SSC Exam Date 2019-20 कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा आज आज 1 जून 2020 को कर दी है।

    SSC Exam Date 2019-20: परीक्षाओं की तिथियां घोषित, CHSL अगस्त में तो JE, स्टेनो और CPO परीक्षाएं सितंबर और CGL अक्टूबर में

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC Exam Date 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा आज आज, 1 जून 2020 को कर दी है। उम्मीदवार कंबाइंड हायर सकेंड्री टीयर 1 एग्जाम 2019, जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2019, स्टेनो एज्गाम 2019, कंबाइंड हायर सकेंड्री एग्जाम 2018 के लिए स्किल टेस्ट और सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 2020 की परीक्षाओं की नई तिथियां आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी कार्यक्रम में देख सकते हैं। एसएससी एग्जाम शेड्यूल 2020 का डायरेक्ट लिंक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएससी एग्जाम शेड्यूल 2019-20 का डायरेक्ट लिंक

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन और आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के परिणामों की तिथियों को लेकर जारी किये गये नोटिस के अनुसार इनकी संभावित तिथियों की घोषणा लॉक डाउन की स्थिति के मूल्यांकन के बाद आज, 1 जून 2020 को की जानी थी।

    एसएससी ने वर्ष 2018 से लेकर अब तक ‘इन-प्रॉसेस’ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और रिजल्ट की घोषणा की तिथियों को लेकेर हाल ही में अलग-अलग नोटिस जारी किये थे। आयोग ने 4 मई को जारी नोटिस में कहा था कि बचे उम्मीदवारों के लिए कंबाइंड हायर सकेंड्री टीयर 1 एग्जाम 2019, जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2019, स्टेनो एज्गाम 2019, कंबाइंड हायर सकेंड्री एग्जाम 2018 के लिए स्किल टेस्ट और सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 2020 की परीक्षाओं के बारे में कोई भी घोषणा लॉक डाउन के बाद विभिन्न साधनों, सड़क/रेल/हवाई यातायात से प्रतिबंध हटाये जाने के बाद ही की जाएंगी।

    हालांकि, बोर्ड ने अपने इसी नोटिस में कहा था कि इन लंबित परीक्षाओं के आय़ोजन की निर्धारित की जाने वाली तिथि से कम से कम एक माह पूर्व घोषणा की जाएगी। अब यदि आयोग के लेटेस्ट नोटिस को देखें तो 1 जून को होने वाली समीक्षा के बाद यदि तिथियों की घोषणा की भी जाती है तो इन परीक्षाओं के जुलाई 2020 से पहले कराये जाने की संभावना नजर नहीं आती है।

    इसी प्रकार जिन परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा का उम्मीदवारों को इंतजार है और लॉक डाउन के बाद घोषित की जा सकती हैं, उनमें जेई 2018 पेपर 2, एमटीएस 2019 पेपर 2, सीजीएल 2018 टीयर 3, सीजीएल 2019 टीयर 1 शामिल हैं।

    यहां देखें ऑफिशियल नोटिस