Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC: एसएससी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती पेपर-2 एग्जाम शेड्यूल जारी, 29 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 02:01 PM (IST)

    स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से Combined Hindi Translators Examination 2024 (Paper II Descriptive) एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। साझा की गई डिटेल के मुताबिक पेपर 2 का आयोजन 29 मार्च 2025 को किया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 से 7 दिन पहले ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

    Hero Image
    SSC Hindi Translator Recruitment Exam 29 मार्च को होगा संपन्न।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2024 पेपर 2/ Combined Hindi Translators Examination, 2024 (Paper-II-Descriptive) के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एसएससी की ओर जारी पीडीएफ के मुताबिक जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती पेपर 2 के लिए परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 29 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर- II के लिए पैटर्न

    आपको बता दें कि पेपर 2 डिस्क्रिप्टिव प्रकार का होगा। यह प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों के लिए होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र में सवाल ट्रांसलेशन एवं एस्से (निबंध लेखन) के लिए होंगे।

    परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

    एसएससी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 से लेकर 7 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर पाएंगे।

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • Combined Hindi Translators Examination 2024 Paper II Admit Card डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको Username (Registration Number), Password (SSC Registration Password) एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना है।
    • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ दो कलर फोटोग्राफ एवं वैलिड फोटो आईडी प्रूफ साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। आईडी प्रूफ के लिए अभ्यर्थी आधार कार्ड/ ई-आधार का प्रिंटआउट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड, नियोक्ता आईडी कार्ड (सरकारी/ पीएसयू/ निजी) आदि, रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक, केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो युक्त आईडी कार्ड में से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर (JTO), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) के अंतर्गत कुल 312 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- Government Job Vacancy: रेलवे, बैंक, यूपीएससी, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका